रविवार को घरेलू मामले मे एक व्यक्ति ने की अपनी पत्नी की कुल्हड़ी मर कर हत्या कर दी हत्या मे पति के आलावा सास ससुर भी शामिल थे घटना का पता लगते ही पुलिस ने मृत महिला के पति , सास ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया है थाने के एक कर्मचारी ने बताया की जैसे ही उन्हें सुचना मिली वह मौके पर पहुच गए और सभी को गिरफ्तार कर उन के खिआफ़ केस दर्ज किया मृत महिला के पिता ने हमे सारा मामला बताया के बहुत समय से वह हमारी लड़की अत्याचार कर रहे थे हमने बहुत बार उन्हें समझया भी था तो हमे लगा सब कुछ तक हो गया पर उहने ने मौका देखते ही हमारे लड़की की हत्या कर दी |